बेंगलुरु में दो दिन तक चली नीलामी में 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने खिलाडियों पर खूब पैसा उड़ाया, और अपनी टीम में अपने हिसाब से बेहतरीन खिलाडियों को शामिल किया. वही कुछ खिलाडी UNSOLD भी रहे, जिन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला. इसके बाद अब सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ीयो ने अपनी अपनी टीम की प्लेइंग 11 पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके चलते हम आपको बताने है की अब तक किन 3 टीम के पास उसकी सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी मिल गई है. और वो जोड़ी कैसी है.
1. चेन्नई सुपर किंग्स:-
बता दे की पिछले सीजन 2021 में CSK के पास ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस थे, जिन्होंने टीम को आईपीएल का ख़िताब जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार CSK ने इन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. इनकी जगह CSK ने न्यूज़ीलैण्ड के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कोनवे को अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में अब उम्मीद है की आईपीएल 2022 के लिए CSK ऋतुराज गायकवाड के साथ डेवोन कोनवे को ओपनिंग में उतार सकती है. ऋतुराज गायकवाड ने भी पिछले सीजन में CSK के लिए खूब रन कूटे थे, और ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. बता दे की ऋतुराज गायकवाड ने 16 मैचों में 1 शतक के साथ 636 रन बनाये थे.
2.दिल्ली कैपिटल्स:-
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और आक्रमक बल्लेबाज पृथ्वी शा ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतर सकते है. डेविड वार्नर ने आईपीएल में ढेरों रन बनाये है, और किसी भी गेंदबाजी क्रम को धवस्त करने में माहिर है. वही जब इनके साथ धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शा होंगे तो किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों में खौफ की लहर दौड़ जाएगी. बता दे की पिछले सीजन में DC ने प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया था, और अब DC आईपीएल खिताब पर अपना कब्ज़ा करने के लिए हर संभव प्रयास करती नजर आएगी.
3. लखनऊ सुपर जायंट्स:-
लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार आईपीएल में नई टीम जुडी है, इस टीम ने KL राहुल को नीलामी से पहले ही खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बना लिया है, वही नीलामी में लखनऊ टीम ने साऊथ अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डिकोक को अपनी टीम में शामिल क्या है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल के महाकुम्भ में क्विंटन और राहुल को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतार सकती है. बता दे की ये दोनों ही खिलाडी अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए दुनिया में जाने जाते है.