टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह जहा एक तरफ अपने शानदार क्रिकेट के लिए जाने जाते है वही दुनिया में वो अपनी शांत स्वभाव के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. इनके इस शांत स्वभाव की तारीफ़ क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने की है, इसी क्रम में इंडियन टीम के पूर्व हेड कोच रविशास्त्री ने भी उनके इस शांत स्वभाव को लेकर जमकर तारीफ की है.
महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई नहीं:-
रविशास्त्री ने कहा की मैंने संसार में महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई नहीं देखा, और ना ही कभी उनके चहरे पर गुस्सा देखा. हालाँकि सचिन तेंदुलकर का स्वभाव भी कभी अच्छा है लेकिन वो भी कई बार गुस्सा कर जाते है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जैसा शांत स्वभाव वाला कोई नहीं देखा. इसलिए तो उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है.
शोएब अख्तर से बात करते हुए की तारीफ:-
बता दे की पूर्व हेड कोच रविशास्त्री मौजूदा समय में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर है, उन्होंने ओमान में पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर से बातचीत की जिसका विडियो शोएब के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस विडियो में रविशास्त्री ने MS धोनी के बारे मे कहा की वो ये जानते ही नहीं की गुस्सा होता किया है, अब चाहे मैच में जीरो रन बनाओ, 100 रन बनाओ, कोई सीरीज हारो जीतो, वर्ल्ड कप हारो या जीतो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता..
बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में आईपीएल होने से पहले CSK में शामिल होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय बाय कह दिया था, जिससे उनके फेंस को जोर का झटका लगा था. वही इनके साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे की महेंद्र सिंह धोनी टीम इण्डिया के साथ दुनिया में भी एकलौते ऐसे खिलाडी है जिन्होंने ICC के तीनो फोर्मेट में जीत हासिल की है. चाहे वो वर्ल्ड कप हो, T20 हो या फिर कोई चैंपियन ट्राफी उन्होंने अपनी सफलता के झंडे गाड़े है.