दुनिया के चार सबसे बेहतरीन फील्डर जिनके पास गेंद आई तो समझों बल्लेबाज हुआ रन आउट, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल
किसी भी टिम का कोई भी मैच जीतना उसके फील्डर के हाथ में होता है, कई बार मिस फिल्ड की वजह से कई खिलाड़ी आउट होने से बच जाते हैं और अंत में वही खिलाड़ी मैच जीता देते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे ४ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आज तक कभी भी मिसफिल्ड नही हुआ.
ये चार खिलाड़ी फील्डिंग करने में बहुत माहिर हैं. अच्छी फील्डिंग के लिए चीते जैसी फुर्ती भी चाहिए होती है जो की सिर्फ इन्ही खिलाड़ियों के पास है. इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.
1.विराट कोहली
विराट कोहली इस समय के क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। विराट कोहली की फील्डिंग जबरदस्त नजर आती है। जो उनको वर्तमान के बेहतरीन फील्डरों में शुमार करती है। विराट कोहली की फील्डिंग की चुस्ती का कोई जवाब ही नहीं है। विराट कोहली मैदान में उनकी फुर्ती देखते ही बनती है।
2. फाफ डू प्लेसीस
फाफ डू प्लेसीस विश्व क्रिकेट के एक बेहतरीन फील्डर हैं जिनसे बल्लेबाजों को रन चुराना आसान नहीं होता है। इन्होने कई बार अच्छे खिलाड़ियों को रन आउट कराया है.
3. रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन फिल्ड में इनकी फील्डिंग काफी जबरजस्त है रविन्द्र जडेजा मौजूदा समय के नाम सिर्फ भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार फील्डर कहे जा सकते हैं।
४. केन विलियम्सन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस मामले में नंबर 4 पर आते है, कप्तानी जे साथ साथ केन विलियम्सन अच्छी फील्डिंग करने में भी बहुत माहिर हैं केन विलियम्सन की मैदान में फील्डिंग की चुस्ती देखने लायक है।