ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

शिखर धवन, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाजो में से एक है. इन्होने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए कई बार कई बड़ी पारी खेली है और खुद के दम पर टीम इण्डिया को जीत दिलाई है. यहाँ तक की साल 2013 में भारत को ICC टेस्ट चैंपियनशिप जीताने में इनका बड़ा और अहम योगदान रहा था. यही वजह है की आज शिखर धवन क्रिकेट की दुनिया के जाने माने क्रिकेटर है.

शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी -20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाए है. इसके अलावा कई बार टीम इण्डिया की कप्तानी करते हुए भी जीत दिलाई है.

इस तस्वीर में शिखर धवन अपने पिता जी के साथ है. इनके पिता जी का नाम महेंद्र पाल धवन है. ये दोनों बाप बेटे आये दिन इन्स्ताग्राम पर अपनी फनी फनी विडियो पोस्ट करते रहते है.

इस तस्वीर में शिखर धवन अपनी माँ के साथ है, इनकी माँ का नाम सुनैना धवन है. जोकि एक हाउसवाइफ है.

इस तस्वीर में शिखर धवन अपनी छोटी बहन के साथ नजर आ रहे है. इनकी छोटी बहन का नाम श्रेष्ठा है.

इस तस्वीर में शिखर धवन अपनी एक्स वाइफ के साथ है. इनका नाम आयशा मुखर्जी है. बता दे की आयशा, शिखर धवन के साथ शादी करने से पहले तलाकशुदा थी, यहाँ तक की इनकी दो बेटियाँ भी है. वही, इनकी शादी शिखर धवन के साथ भी ज्यादा नहीं चली.

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी और 2021 में तालक ले लिया. इस तस्वीर में धवन अपने बेटे के साथ है. इनके बेटे का नाम जोरावर है. ये आयशा से ही पैदा हुआ है.

इस तस्वीर में शिखर धवन अपनी स्टेप बेटियों के साथ है. यानी ये दोनों लड़कियां इनकी एक्स वाइफ आयशा की है.

ये इनकी एक रक्षा बंधन की तस्वीर है.

ये इनकी काफी पुरानी तस्वीर है. इसमें वो अपनी बहन के साथ नजर आ रहे है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep