ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

मोहम्मद शमी, भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाडियों में से एक है. इन्होने भी अपने शानदार खेल से क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन्होने वर्ल्डकप से लेकर आईपीएल तक सभी टूर्नामेंट में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है. आज इन्हें टेस्ट क्रिकेट का एक्सपर्ट गेंदबाज माना जाता है.

बता दे की मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला से ताल्लुक रखते है. ये एक माध्यम वर्ग फैमली से आते है. लेकिन आज ये करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक है. आज इनके पास लक्ज़री कार, मोटर साइकिल घर आदि सब कुछ है. इस तस्वीर में वो अपनी पंसदीदा बाइक रोयल एनफील्ड के साथ है.

इस तस्वीर में शमी अपनी माँ के साथ है, इनकी माँ का नाम अंजुम आरा है.

इस तस्वीर में शमी अपने पिता जी के साथ है. इनके पिता जी का नाम तौसिफ अली है. शमी के पिता का निधन साल 2017 में हो गया था.

ये मोहम्मद शमी के भाई है, इनका नाम मोहम्मद कैफ है.

ये इनकी वाइफ है, इनका नाम हसीं जहाँ है. ये एक दुसरे से अलग रहते है. इनके बीच काफी विवाद हुआ था. हसीं जहाँ शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा चुकी है. हालाँकि, अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है ऐसे में शमी इनका खर्चा भिजवाते रहते है.

ये इनकी शादी की एक तस्वीर है.

इस तस्वीर में मोहमद शमी की वाइफ और बेटी है. इनकी बेटी का नाम आयरा जहाँ है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep