भारतीय क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के लिए बहुत सारे खिलाड़ी खेलते नजर आए हैं, लेकिन उनमे से कुछ क्रिकेटरों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। इसी वजह से उन खिलाड़ियों की चर्चा हमेशा होती रहती है। पिछले कुछ दिनों के अन्दर दुनिया के बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम बनाई है।
गौतम गंभीर ने अपनी टीम में इंडियन क्रिकेट जगत के उन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने हमेशा भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से गंभीर ने उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है तो चलिए अब हम आपको गौतम गंभीर द्वारा बनाई गई भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम के बारे में बताते हैं।
बतौर ओपनर इन दो दिग्गजों को दिया मौका
गंभीर ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेन्द्र सहवाग को मौका दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं। इसी वजह से गंभीर अपनी प्लेइंग इलेवन में इन्हें मौका दिया है।
तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर इन्हें दिया मौका
गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को अपनी प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्थान पर जगह दी है। उसके बाद चौथे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को रखा है जिनके नाम अनेकों वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली का चयन किया है।
छठे और सातवें नंबर पर इस खिलाड़ी को रखा
भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव को बतौर ऑलराउंडर छठे स्थान पर रखा है। उसके बाद सातवें नंबर पर पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को रखा गया है।
धोनी को नहीं बनाया कप्तान
गंभीर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को कप्तान नहीं चुना है। उन्होंने पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। गंभीर के अनुसार भारत का सबसे बेहतरीन कप्तान कुंबले हैं।
गंभीर द्वारा चुनी गई भारत की सबसे बेहतरीन टीम
- सुनील गावस्कर
- वीरेंद्र सहवाग
- राहुल द्रविड़
- सचिन तेंदुलकर
- विराट कोहली
- कपिल देव
- महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
- हरभजन सिंह
- अनिल कुंबले (कप्तान)
- जहीर खान
- जवागल श्रीनाथ