गर्मी से परेशान हुआ युवक तो लगाया जुगाड़, ट्रैक्टर ट्राली को बना दिया स्विमिंग पूल, फिर पूरे दिन
गर्मी का मौसम है और इंद्र देव रूठे हुए है हर कोई गर्मी से परेशान है तो गर्मी से बचने के लिए हर कोई नए नए जुगाड़ लगा रहा है वैसे देखा जाये तो हम भारतीयों में जुगाड़ लगाने की तकनीकी दुनिया में सबसे ज्यादा है जिसकी वजह से हम दुनिया बहार में मसहूर हैं.
इसी बीच एक शख्स की विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है दरअसल, एक शख्स ने ट्रैक्टर के साथ लगने वाली ट्राली को जुगाड़ से ‘स्विमिंग पूल’ में बदल दिया, क्योंकी उसके बच्चो को स्विमिंग पूल’ में नहाना था और सरकार नियमो के मुताबिक वो बाहर जा नही सकते थे तो शख्स ने ये जुगाड़ लगाया.
View this post on Instagram
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @hepgul5 ने शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विडियो में देखा जा सकता है इस क्लिप में एक बच्चा ट्रैक्टर की ट्राली में मजे से तैरता नजर आ रहा है।, हलाकि अभी तक ये समझ नही आया ये विडियो कब का है.

ट्रैक्टर ट्राली को पूल बनाने के लिए पहले शख्स ने उसमें प्लास्टिक की एक बड़ी शीट बिछाई है, ताकि पानी कहीं से लीक ना हो। इसके बाद उसे पानी से ऊपर तक भरकर एक ‘देसी स्विमिंग’ पूल बना दिया।