गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेट टीम के वो पूर्व ओपनर बल्लेबाज है. इन्होने भी अपने समय में भारतीय टीम के लिए कई यादगार परियां खेली है. यहाँ तक भारत को वर्ल्डकप जीताने में भी इनका बड़ा योगदान रहा था. सभी लोग वर्ल्डकप में धोनी द्वारा लगाये हेलीकॉप्टर शॉट को याद करते है लेकिन उसी मैच में इन्होने 97 रन की तूफानी पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इण्डिया वो मैच जीत पाई थी.
इस तस्वीर में गौतम गंभीर अपनी पत्नी के साथ है. इनकी पत्नी का नाम नताशा जैन है. इनकी शादी साल 2011 में हुई थी.
इस तस्वीर में गौतम गंभीर अपनी प्यारी सी बेटियों के साथ है. इनकी एक बेटी का नाम आजीन गंभीर है तो दूसरी बेटी का नाम अनिज़ा गंभीर है.
इस तस्वीर में गौतम गंभीर अपने पुरे परिवार के साथ है. इसमें इनकी वाइफ और दोनों बेटियाँ साथ है.
इस तस्वीर में भी गौतम गंभीर अपने पुरे परिवार के साथ है. बता दे की गौतम गंभीर BJP पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं में से एक है.
इस तस्वीर में गौतम गंभीर की माँ और पिता जी है. इनकी माता का नाम सीमा गंभीर है तो पिता का नाम दीपक गंभीर है. जोकि एक टैक्सटाइल बिजनेसमैन है.