ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

बीती 23 दिसम्बर को केरल के कोच्ची में आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन हुआ था, इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रैंचाइज़ीयो ने देश- दुनिया के तमाम खिलाडियों को करोड़ो रूपये लुटाये और उन्हें अपने स्क्वाड में जोड़ा. उसके बाद अब आईपीएल 2023 को चर्चाएँ काफी तेज हो गई. सभी क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट के एक्सपर्ट्स टीम द्वारा ख़रीदे गये खिलाडियों पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे दे रहे है.

इसी बीच मशहूर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चौपडा ने के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के भविष्य को लेकर चौकाने वाला खुलसा किया है. दरअसल, आकाश चौपडा ने अपने ब्यान में बताया है की लखनऊ सुपर जायन्ट्स का भविष्य उनके दो दिग्गज खिलाडी करेंगे. इनमे से एक खिलाडी को LSG ने जरूरत से ज्यादा मोटी रकम पर ख़रीदा है.

आकाश चौपडा ने कहा है की, इस आईपीएल 2023 में LSG का भविष्य मार्क स्तोइनिस और निकोलस पूरन करने वाले है. यदि ये दोनों खिलाडी इस आईपीएल में अपना बेस्ट नहीं दे पाए तो इस टीम की हालत बेहद खराब हो जायेगी. बता की मार्कस स्तोइनिस को LSG ने पिछले साल ही ख़रीदा था. और उस आईपीएल में इनका प्रदर्शन भी खराब रहा था. इन्होने 10 पारियो में मात्र 156 रन बनाये थे. इनका हाईएस्ट स्कोर 38 था.

वही, निकोलस पूरन पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हिस्सा थे. लेकिन इनका भी प्रदर्शन औसत से खराब रहा था. जबकि SRH ने इन्हें लगभग 10 करोड़ रूपये की मोटी रकम में ख़रीदा था. इन्होने 14 मैचों में 306 रन बनाये थे. इसके बाद भी अब LSG ने पूरन को पहले से 6 करोड़ ज्यादा कीमत में ख़रीदा है. इस बात से हर कोई सहमत है की निकोलस के लिए ये रकम कुछ ज्यादा ही है.

अब देखना होगा की आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स मार्कस स्तोइनिस और निकोलस पूरन का किस तरह इस्तेमाल करती है. यदि इन दोनों का सही से इस्तेमाल किया जाता है तो यकीनन LSG ट्रॉफी उठा सकती है. बता दे की LSG के पास के एल राहुल और क्विंटन डी कोक जैसे सलामी बल्लेबाज भी है.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep