कोलककाता नाईट राइडर्स के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इन्होने इस आईपीएल में 10 मैचों में 370 रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिस वजह से इन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में मैदान में उतारा, लेकिन वेंकटेश यहाँ कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसपर टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने नराजगी दिखाई और कहा की ये खिलाडी अभी वनडे खेलने लायक नहीं है.
बता दे की वेंकटेश अय्यर को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में दो मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए. इन्होने पहले मैच में कुल दो रन और दुसरे में 22 रन बनाये, इसके बाद केपटाउन में इन्हें तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया.
वनडे में खलने के लिए परिपक्व नहीं वेंकटेश:-
टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा की मेरे हिसाब से वेंकटेश अय्यर को अभी वनडे नहीं T20 खेलने के लिए चुना जाना चाहिए. क्योकि वेंकटेश अभी 50 ओवर के फोर्मेट को खेलने के लिए उस स्तर तक नहीं पहुचे है जहा उन्हें इसके लिए होना चाहिए था. गौतम गंभीर ने अपने ब्यान में कहा की वेंकटेश अय्यर को उनके 7-8 आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चुना गया था. लेकिन ODI एक अलग तरह का अलग गेंद का खेल है. इसलिए उन्हें अभी छोटे फोर्मेट में खेलना चाहिये.
गौतम गंभीर ने अपने ब्यान में आगे कहा की वेंकटेश अय्यर KKR के ओपनर खिलाडी है और मध्यक्रम में खेल रहे है. इसलिए इन्हें वापस भेज दिया जाए और यदि वेंकटेश को वनडे में खिलाना है तो उनकी फ्रैंचाइज़ी को कहे की वो उन्हें मिडिल में खेले, लेकिन गौतम गंभीर का अब मानना है की उन्हें अभी T20 में ही खेलना चाहिये, और वो भी एक ओपनर के तौर पर ही.