लखनऊ में 80 साल के मरीज के पेट ब्लैक फंगस मिलने से मचा हडकंप, सरकारी अस्पतालों में 90% बेड फुल, जानिए अपने जिले का हाल
उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस का तांडव जारी है. लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में शनिवार शाम को 80 साल के सुरेंद्र सिंह के पेट में ब्लैग फंगस मिला है. सुरेन्द्र पहले से कोरोना के मरीज थे और उनका 1 महीने से इलाज चल रहा था. उनकी ब्लैक फंगस रिपोर्ट आने के बाद उनको अब बाराबंकी रेफर कर दिया गया है.
बाराबंकी निवासी 80 साल के सुरेंद्र सिंह एक महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. होम आइसोलेशन में रहे और ठीक हो गये थे, रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिन पहले उनको खून की उल्टियां हुई थी जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने यूपी में ब्लैक फंगस को लेकर सीएम योगी लगातार बैठक कर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट ले रहे हैं और अफसरों को निर्देश दे रहे हैं. की किसी भी मरीज को ब्लैक फंगस हो तो उसका उपचार किया जाए.
सरकारी संस्थानों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए बने वॉर्डों में 90% बेड फुल हो चुके हैं. दरअसल इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं पीजीआई में मरीजों की संख्या 18 है. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने दावा करते हुए बताया कि नमी से फंगस हो रहा है. इसलिए मास्क बदले और अगर धुला है तो उसे धूप में सुखाएं