आस्था या विज्ञान : हनुमान चालीसा का पाठ कर रही थी महिला और डॉक्टर्स उसकी कर रहे थे ब्रेन सर्जरी
आस्था एक ऐसी चीज है आगे आप इसको मानने लगे तो आपके सारे काम बनते चले जायंगे, यानी आप अपने भगवान में आस्था रखते हो तो भगवान आपका कभी बुरा नही चाहेंगे, ऐसा ही एक महिला ने कर दिखाया जो हनुमान जी में आस्था रखती थी उसने वो कर दिखाया जिसने उसके बारे में सुना वो हैरान रह गया,
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को AIIMS में दो वैक क्रैनियोटॉमी थी. जिसमे 24 साल की एक युवा टीचर के ब्रेन में ट्यूमर निकला. तो डॉक्टर्स ने उसकी ब्रेन सजर्री की सलहा दी, ब्रेन सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है. इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है .
एक ट्वीट के अनुसार, महिला ने हनुमान चालीसा के 40 छंदों का पाठ किया और डॉ. दीपक गुप्ता और उनकी न्युरो एनेस्थेटिक टीम ने उसके ट्यूमर का इलाज किया.
वायरल ट्वीट में देखा जा सकता है ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान महिला हनुमान चालीसा का पाठ करती रही और डॉक्टर्स उसकी सर्जरी करते रहे, कुछ डॉक्टर्स का कहना है ये Awake Brain Surgery हो रही है इसमें मरीज को बेहोश नही किया जाता है.