भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर इन दिनों कई तरह की ख़बरें सामने आ रही है और उसमे सबसे बड़ी खबर यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। इसके बारे में फिलहाल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के द्वारा कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द वो इसकी घोषणा कर देंगे।
हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। लेकिन इस बार एमआई की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। जिस वजह से इसका फायदा अहमदाबाद की टीम उठा रही है, क्योंकि उन्हें उन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना है जिन्हें अन्य फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। खबरों में यह कहा जा रहा है कि हार्दिक गुजरात के रहने वाले है, इसी वजह से उनकी घरेलू टीम अहमदाबाद ने हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया है।
कप्तान बनते ही दिखा हार्दिक का जलवा
जब हार्दिक को लेकर खबर आई की उन्हें अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। उसके बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे उन्हें खूब पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है। उस वीडियो में हार्दिक अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हार्दिक पिछले काफी समय से बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, इसी वजह से इन दिनों वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
View this post on Instagram
आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से एमआई की टीम भी टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी। उसके बाद भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक का बल्ला पूरी तरह से खामोश देखा गया। इन सबकी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही अभ्यास करने में जुट गए हैं, क्योंकि उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि वो पिछले काफी समय से बड़े-बड़े छक्के लगाने में असफल रहे हैं। इस वजह से हार्दिक ने अब पहले से तैयारी करना शुरू कर दिया है ताकि आईपीएल 2022 में अहमदाबाद के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सके।