ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज के दुसरे मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. और हो भी क्यों ना? लेकिन विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरों ग्रीन को रन आउट करना भी इस समय सोशल मिडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसका एक विडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जी हां, अब भले ही विराट कोहली अपने इस रॉकेट थ्रो को भूल जाये लेकिन ग्रीन इसे कभी नहीं भूलेंगे. बता दे की ये कहानी ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के समय दुसरे ओवर की है. दरअसल, इस ओवर में अक्षर पटेल की पहली गेंद पर ग्रीन ने लॉन्ग ओं की तरफ एक बड़ा सा शॉट खेला था लेकिन ये हवा में चल गया. तब विराट कोहली इस कैच करने के लिए इसके निचे बड़ी आसानी से पहुँच गये थे, लेकिन अंत में गेंद कोहली के हाथो से झिटक गई थी.
तब ये गेंद 4 रनों के लिए सीमा पार चली गई. इसके बाद अगली गेंद डॉट रही. लेकिन जब तीसरी ग्रीन ने तीसरी गेंद पर मिड ओं की तरफ खेला और दौडकर रन लेने की कोशिश की तब कोहली ने अपनी कमाल की फुर्ती दिखाई और पलक झपकते ही रॉकेट लौन्चर के अंदाज में नॉन स्ट्राइक की तरफ दाग दी. और ग्रीन रन आउट का शिकार हुए.
Sharp from Virat Kohli 👏#INDvsAUS #Cricket pic.twitter.com/L6I03PGPp4
— Wisden India (@WisdenIndia) September 23, 2022
इस दौरान लगा की कोहली ने डायरेक्ट हिट किया है. लेकिन जब रिप्ले में देखा गया तब पता चला की यहाँ अक्षर पटेल ने भी मेहनत की थी. बहरहाल, इस थ्रो का क्रेडिट विराट कोहली को जाता है. वही, ग्रीन भी इस मैच में मात्र 5 रन ही बना सके.
वैसे इस मैच में विराट कोहली भी अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए. ये भी मात्र 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट आये थे.