शिकायत लेकर पहुंची महिला से दारोगा ने की अभद्रता, थाने में जड़ा थप्पड़, गर्दन पकड़कर धकिया दिया, हुआ सस्पेंड
जहाँ एक तरफ योगी सरकार महिलओं की सुरक्षा की गारंटी दे रही है वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस महिलाओं पर अत्याचार कर रही है, एक ऐसा ही विडियो उत्तर प्रदेश के झाँसी से सामने आया हैं जहाँ एक दरोगा को महिला को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया.
रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में दो महिलाओं के बीच मकान का विवाद थाने पहुंचा था। मीना नाम की महिला ने संध्या नाम की महिला के पास साल 2019 में एग्रीमेंट कर अपना मकान गिरवी रखा था। हाल में संध्या ने न्यायालय के माध्यम से मीना को नोटिस भेज दिया, इस पर मीना घबरा गई और धोखाधड़ी की शिकायत लेकर चौकी पहुंची।
#झाँसी : शिकायत लेकर पहुंची महिला को दारोगा ने जड़ा थप्पड़। @Uppolice pic.twitter.com/dRtZZu78HO
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 13, 2021
पुलिस चौकी पर कोई कर्यवाही नही हुई तो महिला थाने आ गयी, यहाँ पर दरोगा ने महिला की समस्या सुनने की वजय उसको भगा दिया, फले धमकाया उसके बाद दरोगा ने न केवल अभद्रता की बल्कि गर्दन पकड़कर धकिया दिया। दरोगा ने वीडियो बना रहे महिला के बेटे को भी मारने के लिए दौड़ाया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी शिवहरि मीणा ने दरोगा संदीप यादव को सस्पेंड कर पूरे प्रकरण की जांच सीओ गरौठा आभा सिंह को सौंप दी है।