होमगार्ड रिटायर हुआ तो रोया पूरा थाना,फेयरवेल में पुलिस इंस्पेक्टर ने छुए पैर, लोग बोले दिल जीत लिया
जब हम कोई काम करते है और उस कम को करते हुई कई साल हो जाते है तो वो कम हमारे मन को भा जाता है और अचानक से कोई आकर कहे की आज से तुम्हारा ये काम बंद तो रोना आ जाता है, ऐसा ही सरकारी नौकरी वालों के साथ होता पूरी जिन्दगी लोगो सेवा में गुजर देते हैं और ६० साल बाद रिटायर कर दिया जाता है.
एक ऐसा ही होमगार्ड के रिटायर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो भी ये तस्वीरे देखता है वो पुलिस इंस्पेक्टर की बढाई करते नही रुक रहा.
ये मामला मेरठ के करखेड़ा थाने का है. यहां तैनात होमगार्ड रिछपाल सिंह के रिटायर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने पहले तो होमगार्ड को माला पहनाई, मिठाई खिलाई और बाद में पाँव छु कर आशीर्वाद ले लिया, तपेश्वर सागर का कहना है रिछपाल सिंह मुझसे बड़े है और मेरे पिता समान है तो पाव छु कर आशीवार्द लेना अवश्य है
रिपोर्ट के मुताबिक होमगार्ड रिछपाल काफी समय से करखेड़ा थाने में तैनात थे, हर कोई उनकी आदत को पसंद करता था रिटायरमेंट के समय वो बेहद भावुक थे. उनकी आंखें नम थीं, उनकी आँखों में आंसू देखकर सभी साथी कर्मियों की आँखों में भी आंसू आ गये