होटल के कमरे से ये सामान लेकर जा सकते हैं घर, पकड़े जाने के बाद भी मालिक कुछ नही बोलेगा, जानिए लिस्ट
जब भी आप खी बाहर घुमने जाते हैं तो होटल में रुकते हैं और वहा आपको होटल में रूम के अलावा कई महंगी चीजें आपके रूम में देखने को मिलती हैं. अगर आ महँगा होटल लेते हैं तो उसमे कई महंगे महँगे आइटम देखने को मिल जाते हैं और मन में ये ख्याल आता है की कास ये समान हम अपने साथ ले जाते लेकिन होटल स्टाफ और चेकिंग की वजह से नही ले जाते.
आपको याद है कुछ साल पहले इण्डोनेशिया में भारतीय कपल होटल से कुछ समान लेकर जा रहे थे और स्टाफ ने पकड़ लिया हा और उनकी विडियो जमकर वायरल हुई थी जिससे काफी किरकिरी हुई थी, इसीलिए अगली बार होटल से समान ले जाने से पहले ये खबर पढ़ ले.
1.अगर आप किसी होटल में रुकते हैं तो आपको वहा पानी की बोटल मिलती हैं, मेहमानों के लिए होटल के कमरों में उपलब्ध कराया गया पानी का बोतल मुफ्त होता है. इसे आप घर ले जा सकते हैं
2. होटल के कमरे में इलेक्ट्रिक केटल के साथ चाय/कॉफी मिलती है आप टी बैग्स, कॉफी सैशे, मिल्क पाउडर और शुगर अपने साथ ले जा सकते हैं.
3.ईयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग प्रोडक्ट्स, साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, कंडीशनर, शॉवर कैप्स, बाथरुम स्लिपर्स आदि भी आप अपने साथ ले जा सकते हैं.
4.स्टेशनरी का सामान जैसे मोनोग्राम वाला नोटपैड्स, एनवेलॉप, पेन्सिल, पेन आदि घर ले जा सकते हैं