मैं कई रातो तक दूध के साथ ब्रेड खाकर ही सो जाता था, मम्मी को नहीं बता था वरना वो रात को सो नहीं पाती
संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का 15 वां सीजन काफी अच्छा रहा है। इस टीम ने अभी तक खेले 12 मैचों में से 7 मैच में सफलता हासिल की है। जिसके साथ ये टीम 14 अंक और +0.228 रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है। और प्लेऑफ में भी अपनी जगह बनने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। लेकिन इस साल इस टीम की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी रही है।
इस टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन आश्विन और युज्वेंद्र चहल ये वो दिग्गज गेंदबाज है, जिनके दम पर RR इस आईपीएल में अब तक खुद को टॉप पर स्थापित किये हुए है। और RR की इसी लाइनअप का हिस्सा 29 साल के अनुनय सिंह भी है। जिन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस के साथ अपनी टीम के साथ जोड़ा है। और अब ये RR के कैंप में अपनी गेंदबाजी स्किल्स को और भी बेहतर करने में जुटे है।
He held his vision. He trusted the process. And the result? 👇
Anunay Singh. Right-arm medium-fast. Rajasthan Royals. 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | #DreamBig | @Dream11 pic.twitter.com/hjOHKyR7RD
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 12, 2022
इसी बीच अनुनय सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपने जीवन के मुश्किल दौर का किस्सा सुनाया है। अनुनय सिंह का कहना है की वो एक माध्यम वर्ग परिवार से आते है। उन्हें कई रात भूखे रहकर गुजरनी पड़ी थी। कभी कभी वो दूध और ब्रेड खाकर ही राते गुजार देते है। और ये बात कभी भी अपने मम्मी या पापा से नहीं बताते है।
अनुनय सिंह ने अपने ब्यान में कहा की, मैं एक मिडिल क्लास फैमली से आता हु, मेरे घर में केवल मेरे पिता जी ही कमाने वाले थे। जिस वजह से हमारे घर का खर्चा भी मुश्किल से चल पाता था। तब मुझे लगता की मैं भी पार्ट टाइम जॉब कर लू, जैसे McDonald’s या कही और ताकि 7 या 8 हजार रूपये मिल जाए। लेकिन फिर प्रैक्टिस में परेशानी होती।
अनुनय आगे कहते है की, क्रिकेट एक महंगा गेम है इसलिए मैंने इसके बारे में कभी भी अपने घर नहीं बताया। मुझे सीनियर्स से जुटे आदि मिल जाते थे। मैं कई राते दूध और ब्रेड खाकर ही गुजार लेता था। और घर पर नहीं बताता था। यदि बताता की आज मैंने खाना नहीं खाया है तो कोई भी माँ पूरी रात नहीं सो पाती। मैंने अपने जीवन में कई अप एंड डाउन देखे। कई बार इंजरी हुई, कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।