IAS Interview सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, उनके पास 3 टिकट थे फिर भी सबने फिल्म देखी, कैसे?
UPSC एग्जाम में युवाओ के चयन प्रकिर्या में इंटरव्यू सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस इंटरव्यू में युवाओ से तरह तरह से सवाल किये जाते हैं. इन सवालों के माध्यम से युवाओ के IQ का पता लगाया जाता है. ऐसे में इन सवालों के जबाब देने में युवाओ को काफी मेहनत करनी पड़ती है.
लेकिन कई बार कुछ ऐसे सवाल किये जाते है जिनका जबाब दिए नही बनता. इन सवालों के जबाब देने में कोई पढाई लिखाई काम नही आती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.
सवाल : वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार भगवान के सन्देशवाहक कौन हैं जो भक्तों की पूजा पाठ को स्वर्ग में देवताओं तक पहुंचाता है?
जबाब : अग्निदेव हिंदू धर्म के प्रमुख देवता हैं जो कि यज्ञ के पुरोहित माने जाते हैं।
सवाल : ‘हाइडेस्पीज’ का युध्द 326 ई पू में लड़ा गया था। हाइडेस्पीज कौन सी नदी थी?
जबाब : हाइडेस्पीज का युध्द पौरव के राजा पौरस और ग्रीक शासक सिकंदर के बीच लड़ा गया था। पोरस झेलम और चिनाब के बीच का राजा था। झेलम नदी को ग्रीकों ने हाइडेस्पीज कहा है।
सवाल : किस राजा ने सीलोन के राजा महेन्द्रवर्मन को बोधगया में स्मारक बनाने की अनुमति दी?
जबाब : गुप्त वंश के राजा समुद्रगुप्त ने सीलोन (श्रीलंका) के राजा को बोधगया में एक स्मारक बनाने की अनुमति दी।
सवाल : चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के उत्तर पश्चिम भारत पर आधिपत्य के बारे में किस अभिलेख में लिखा है?
जबाब : मेहरौली लौह स्तम्भ लोहे का स्तम्भ है जिस पर 1600 सालों से जंग नहीं लगा है।
सवाल : 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, उनके पास 3 टिकट थे फिर भी सबने फिल्म देखी, कैसे?
जबाब : वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।