टीम इण्डिया के धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 15 वें सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बार कप्तानी की और पहली बार में ही ट्रॉफी जीतकर सभी को बता दिया की वो ना केवल एक बेहतरीन आलराउंडर है बल्कि वो एक शानदार कप्तान भी है। और आने वाले टीम में एक कप्तान के तौर पर भारतीय टीम का भविष्य भी है। इसके बाद सभी क्रिकेट फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
इसी के साथ सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी अपनी राय रख रहे ही की वो टीम इण्डिया के लिए किस तरह उपयोगी साबित हो सकते है। इसी क्रम में टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा की यदि हार्दिक पांड्या, ऋषभ पन्त के साथ मिलकर बल्लेबाजी करते है तो टीम इण्डिया की ये जोड़ी किसी भी विरोधी टीम को पस्त करने का मादा रखती है।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पन्त की जोड़ी होगी सबसे खतरनाक:-
सुनील गावस्कर अपने बयान में कहते है की, हार्दिक पांड्या ने एक कप्तान के तौर पर तो अच्छा प्रदर्शन किया ही है साथ में वो इस पुरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म में भी नजर आये है। उन्होंने फील्डिंग से लेकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी कमाल किया है। ऐसे में यदि टीम इण्डिया के मुश्किल वक्त में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पन्त हार्दिक पांड्या की जोड़ी 14 से 20 ओवर यानी लास्ट के 6 ओवर में बल्लेबाजी करे तो ये जोड़ी 100 से 120 रन की साझेदारी कर सकती है।
गावस्कर ने आगे बताया की यदि हार्दिक 5 नंबर पर और ऋषभ पन्त 6 नंबर पर आते है तो ये जोड़ी थोडा सा स्वैप कर सकती है। और टीम इण्डिया की सबसे खतरनाक जोड़ी साबित हो होगी। गावस्कर ने कहा की यदि ऐसा होता है तो मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हु। और ये टीम के लिए काफी रोमांचक पहलु साबित होगा।
बता दे की आईपीएल के 15 वें सीजन में हार्दिक पांड्या ने GT के लिए 16 मैचों में 487 रन बनाये है और 8 विकेट भी अपने नाम किये है। वही, ऋषभ पन्त ने 13 मैचों में 30.10 के औसत से 301 रन बनाये है।