भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसका आयोजन हम किसी न्यूट्रल वेन्यु यानी तीसरे देश में कराएँगे. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह के इस ब्यान से क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है खासकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में. जय शाह के इस ब्यान के बाद PCB काफी गुस्से में नजर आ रही है और भारत के इस फैसले की तीखी आलोचना कर रही है.
इतना ही नहीं, सीमा पार से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस मुद्दे को बड़े मंच पर उठाने की धमकी भी मिल रही है. यहाँ तक की पाकिस्तानी दिग्गजों का कहना है की यदि भारत एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम भी ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं आयेगे. और ICC से सिफारिश कर इसे किसी तीसरे देश में शिफ्ट कराएँगे.
इसी सब के चलते अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चौपडा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आकाश चौपडा ने कहा की यदि भारत, पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है तो नहीं जाएगा और पाकिस्तान को वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत आना पड़ेगा. ये मैं आपको लिखकर दे सकता हु.
आकाश चौपडा ने इसका कारण बताते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- भारत के बिना एशिया कप तो हो ही नही सकता. और वर्ल्डकप की तुलना में एशिया कप का टूर्नामेंट तो कुछ भी नहीं. यदि आप वर्ल्डकप छोड़ते है तो इसका मतलब आप ICC द्वारा दी जाने वाली बड़ी राशी को ख़त्म कर लेंगे.
इसके अलावा आकाश चौपडा ने कहा की- बेशक ACC एक संघ है लेकिन इस बात को अधिकतर लोग नहीं जानते की भारत ACC से 1 भी रुपया नहीं लेता और उल्टा अपने 4 से 5 मिलियन भारत बाँट देता है. ACC में भारत की एक बड़े भाई की तरह भूमिका है.