मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 15 का आगाज किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मुंबई इन्डियन ने अभी तक इस सीजन के दो मुकाबले खेले है, और दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ये टीम अब तक आईपीएल के पांच खिताब जीत चुकी है, और इस टीम के पास रोहित शर्मा कप्तान है, किरोन पोलार्ड है, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक क्रिकेटर है।
इस सीजन में मुंबई इंडियन का सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला हुआ, जिसमे मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरा मैच एक बार की आईपीएल विनर टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ लेकिन इस मैच में भी MI को 23 रन से बुरी तरह हारना पड़ा। अब MI का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा, जोकि इस सीजन में दो मैच जीत चुकी है। ऐसे में यदि MI को इस मैच में जीतना है, तो MI को इस मैच के लिए कुछ बड़े बदलाव करने होंगे बदलाव करने होंगे है। हम आपको ऐसे ही तीन बदलावों के बारे में बताने वाले है, जोकि MI को करने चाहिए..
1. बेसिल थम्पी की जगह जयदेव उनाद्कट को प्लेइंग 11 में लिया जाए:-
दरअसल, पिछले सीजन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ट्रेंट बोल्ट थे, और इन्होने मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। लेकिन इस बार ट्रेंट बोल्ट RR के लिए खेल रहे है। जिस वजह से इस आईपीएल में MI की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है। हालाँकि दो मैचों में बेसिल थम्पी को मौका दिया गया, लेकिन ये इन दोनों मैच में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए। क्योकि इनके पास अनुभव की कमी है। हालाँकि इन्होने 3 विकेट जरुर हासिल किये है, लेकिन 61 भी लुटाये है। ऐसे में इनकी जगह जयदेव उनाद्कट को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। क्योकि उनाद्कट अब तक 86 मैच खेल चुके है, जिनमे 85 विकेट ले चुके है।
2.डैनियल सैमस की जगह अब फैबियं एलन:-
ऑस्ट्रेलिया आलराउंडर डैनियल सैमस अभी तक खेले गये दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए है। इन दोनों मैच में इन्होने 8 ओवर कराये है जिनमे इन्होने बिना विकेट लिए 89 रन खर्च किया है। इसके अलावा बैटिंग करके भी इन्होने दो मैचों में कुल ७ रन ही बनाये है। ऐसे में इनकी जगह अब MI को KKR के खिलाफ फैबियन एलन को टीम में शामिल करना चाहिए। क्योकि फैबियं एलन के पास 34 टी 20 मैचों का अनुभव है। इन्होने इन मैचों में 136.9 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाये है। और गेंदबाजी करते हुए 24 बल्लेबाजो को अपना शिकार भी बनाया है।
3.अनमोल प्रीत की जगह सूर्यकुमार यादव को खिलाना:-
बता दे की हेयरलाइन फ्रेक्चर की वजह से सूर्यकुमार यादव अभी तक खेले गये दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। जिस वजह से अनमोल प्रीत को टीम में मौका दिया गया था। लेकिन ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। इन्होने इन दोनों मैचों में कुल 13 ही रन बनाये। ऐसे में अब KKR के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। और ये टीम में 3 नंबर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।