इन दिनों बीसीसीआई की चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। इस वजह से इन दिनों बहुत सारे प्रश्न उठ रहे हैं कि अब किस खिलाड़ी को टेस्ट टीम का कप्तान बनाय जाए। भारत के पास फिलहाल कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अच्छी कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन उन सभी में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। क्योंकि रोहित टेस्ट के उपकप्तान है और हाल ही में उन्हें वनडे और टी-20 का कप्तान भी नियुक्त किया गया है।
अगर रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी दी जाती है तो कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है, क्योंकि उन खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत है। लेकिन कोहली की कप्तानी में उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया। तो चलिए आज हम आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव पिछले कई सालों से लगातार घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, इस वजह से अगर रोहित टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान बन जाते हैं तो सूर्यकुमार को टेस्ट में भी लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलेगा।
2. राहुल चाहर
युवा भारतीय स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर के बारे में आप सब जानते होंगे, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए एमआई ने चाहर को रिटेन नहीं किया है, क्योंकि उनके पास रिटेन करने के लिए बहुत सारे खिलाड़ी थे। अगर रोहित भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हैं तो चाहर को भी खलने का मौका दिया जा सकता है।
3. ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे और उस दौरान उन्होंने कई विस्फोटक पारियां भी खेली है। इसी वजह से रोहित शर्मा उन्हें लगातार टीम में मौका देते थे। अगर रोहित टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बन जाते हैं तो ईशान किशन भारत के लिए तीनो प्रारूप में खेलते नजर आ सकते हैं।