आईपीएल के इस बार के मेगा ऑक्शन में आपको दो नई टीमें और हिस्सा लेती नजर आयेंगी, ऐसे ये ऑक्शन पहले के मुकाबले और भी मजेदार होने वाला है. ऐसे में लोगो के अपने अपने तर्क आ रहे है की किस खिलाड़ को कितनी मोटो रकम मिलेगी, किसे कौन सी टीम खरीदेगी आदि आदि. लेकिन आज हम आपको ऐसे 3 भारतीय गेंदबाजो के बारे में बताने जा रहे है, जिस पर मुँबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी जमकर पैसा लुटा सकती है.
दरअसल, मुँबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमरहा, और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है, जिसमे बल्लेबाज तो बहुत है लेकिन गेंदबाज केवल एक जसप्रीत बुमरहा ही है. तो चलिए जानते है की कौन है वो 3 भारतीय गेंदबाज जिनको मुँबई इंडियंस अपने खेमे में खीचना चाहेगी.
1. आवेश खान
इस सूचि में पहला नाम आवेश खान का आता है, दरअसल आवेश खान एक बहतरीन तेज गेंदबाज है, और इन्होने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 24 विकेट अपने नाम किये है, लेकिन इस खिलाडी को दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार के लिए रिटेन नहीं किया है, इसमें उम्मदी है की इस बार में आवेश खान पर मुँबई इंडियंस की नजर है.
2. दीपक चाहर
दीपक चाहर इंडियन टीम के सबसे युवा खिलाडी है, और इस समय अच्छी फॉर्म में भी है. दरअसल ये खिलाडी पिछले साल CSK के तरफ ये आईपीएल खेला था, लेकिन इस बार CSK ने इस खिलाडी की रिटेन नहीं किया. अब क्योकि दीपक चाहर नई गेंद के साथ खेलने में बेहतर विकल्प है. ऐसे में मुँबई इंडियंस इस खिलाडी को अपने खेमे में ले सकती है.
3.उमेश यादव
उमेश यादव इस बार के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले है, और मुँबई इंडियंस इस खिलाडी को अपनी और खीच सकती हैं, हालाँकि इस खिलाडी की वनडे और T20 से लगभग छुट्टी हो चुकी है, लेकिन ये अब भी स्पीड और स्विंग का नजारा टेस्ट मैच में दिखा रहे है.