रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय दुनिया की सबसे धाकड़ टीमों में से एक है. जब से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने है तब से ही टीम इण्डिया लगातार मैच और सीरीज जीतती आ रही है. दुनिया की कोई भी टीम, भारतीय टीम के सामने नहीं टिक पा रही है. इसकी सबसे बाई वजह टीम में दुनिया के सबसे बेहतरीन आलराउंडर है. जी हां, इस समय टीम इण्डिया में हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा जैसे कई धाकड़ आलराउंडर है.
इनके रहते दुनिया की कोई भी टीम, भारतीय टीम से भिड़ने से पहली कई बार सोचती है. हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा को टीम के लिए खेलते हुए काफी समय हो गया है. जिस वजह से अक्सर इन दोनों खिलाड़ियों की एक दुसरे के साथ तुलना होती रहती है. इसी के चलते आज हम आपको इन दोनों खिलाडियों के आकड़ो और रिकॉर्ड के आधार पर बताने वाले है की कौन टी 20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन आलराउंडर है.
1.रविन्द्र जडेजा:-
रविन्द्र जडेजा को इनके शानदार आलराउंडर खेल की वजह से सर जडेजा भी कहा जाता है. बता दे की ये टीम इण्डिया का एक ऐसा खिलाडी है जो ना केवल अपने बल्ले से बल्कि अपनी गेंद से भी दुश्मन टीम की नाक में दम कर देता है. इसके बाद अपनी शानदार फील्डिंग से भी दुश्मन टीम को ठीकाने लगा देता है. रविन्द्र जडेजा ने अभी तक 62 टी 20 मैच खेले है, जिनमे इन्होने 23.4 के औसत से 422 रन बनाये है. यहाँ इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 46 रन रहा है. इसके अलावा टी 20 में इन्होने 50 विकेट भी लिए है. यहाँ इनका बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 17/3 रहा है.
2.हार्दिक पांड्या:-
अब बात हार्दिक पांड्या की करे तो एक आलराउंडर के तौर पर इनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है. बता दे की हार्दिक ने अभी तक 66 टी 20 I मैच खेले है. जिनमे इन्होने 23.00 के औसत से 806 रन बनाये है. यहाँ इनका बेस्ट स्कोर 51 रन रहा है. इसके अलावा इन्होने 50 विकेट भी हासिल किये है. यहाँ इनका बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 33/4 रहा है.
यहा आप देख सकते है की गेंदबाज के रूप में ये दोनों खिलाडी एकदम बराबर है, इन्होने 50-50 बराबर विकेट लिए है. वही, बल्लेबाजी की बात की जाए तो इसमें भी दोनों लगभग एक पोजीशन पर खड़े है. यहाँ आप देख सकते है की जडेजा का एवरेज, हार्दिक के एवरेज से ज्यादा है.