आज के समय में अधिकतर लोग क्रिकेट के T20 और वनडे फोर्मेट में काफी दिलचस्पी लेते है, लेकिन टेस्ट फोर्मेट का भी अपना ही मजा है. इस मैच में ना केवल बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज की भी कड़ी परीक्षा होती है. कहा जाता है की इस फोर्मेट में बाल्लेबाज को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी बड़े धैर्यपूर्ण तरीके से करने के जरूरत होती है. टेस्ट क्रिकेट में भी कई धाकड़ खिलाडियों ने बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाये है. उनमे से एक टेस्ट मैच में दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी काफी दिलचस्प है. लेकिन इस रिकॉर्ड को अभी तक केवल 4 बल्लेबाज ही बना पाए. तो चलिए जानते है इनके बारे में.
1.क्रिस गेल:-
वेस्टइंडीज के सबसे धाकड़ बल्लेबाजो में शुमार क्रिस गेल ने टेस्ट मैच में दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इन्होने साल 2005 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, वही साल 2010 में इन्होने श्रीलंका के खिलाफी तूफानी पारी खेलते हुए 333 रन बनाये है. बता दे की क्रिस गेल को लोग T20 क्रिकेट के सिक्सर किंग के नाम से भी जानते है.
2.डॉन ब्रैडमैन:-
दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजो में शुमार इस खिलाडी ने भी दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है, और ये दोनों रिकॉर्ड इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच में बनाया है. एक तो साल 1930 में इन्होने 304 रन की धमाकेदार पारी खेली है, और फिर साल 1934 में 334 रन की धमाकेदार पारी खेली है. बता दे की इस खिलाडी ने अपने टेस्ट करियर में केवल 52 ही टेस्ट मैच खेले है.
3.ब्रायन लारा:-
क्रिकेटर ब्रायन लारा का नाम भी दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजो में आज भी गिना जाता है, कहा जाता है की इन्होने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, और इससे पहले 1994 में 374 रन की तूफानी पारी खेली थी पर ये भी इंग्लैंड के खिलाफ ही थी.
4.वीरेंद्र सहवाग:-
वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट खेलने का तरीका ही निराला था, जिससे इन्होने दुनिया के महान बल्लेबाजो की सूचि में अपनी जगह बनाई. जब तक वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए जितने भी टेस्ट मैच खेले उन्हें T20 की तरह ही खेला. वही वीरेंद्र सहवाग ने तिहरे शतक लगाने का कारनामा साल 2004 में पकिस्तान के खिलाफ किया था इसमें इन्होने 309 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. टेस्ट मैच में इन्होने अपना दूसरा तिहरा शतक 2008 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. और तब 319 रन बनाये थे.