अगले महीने की 12-13 तारीख को बेंगलुरु में आईपीएल मेगा ऑक्शन2022 आयोजित किया जायेगा, जिसकी BCCI सहित सभी टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसमें सबसे पहलें नई दो टीम अहमदाबाद और लखनऊ हिस्सा लेंगी, इसके बाद अन्य बाकी टीम्स इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेगी. वैसे इस बार ये मेगा ऑक्शन बेहद रोमांचक होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है जिनपर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बोली लगी है.
1. विराट कोहली
इस लिस्ट में किंग कोहली का नाम सबसे पहले आता है, बता दे की साल 2018 में इस खिलाडी को RCB ने 17 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके साथ ही ये खिलाडी आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाडी बन गया है. वही विराट कोहली के बारे में तो सब अच्छे से जनते है की वो कितने काबिल खिलाडी है इसलिए इनके रिकॉर्ड के बारे में बताने के जरूरत नहीं है.
2. KL राहुल
KL राहुल को लखनऊ सुपर जेन्ट्स ने अपना कप्तान बना लिया हैं, और 17 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके साथ KL राहुल और विराट कोहली अब संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी है. बता दे की राहुल ने पिछले चार सीजन में 626, 670, 593, 659 रन बनाये है.
3.क्रिस मोरिस
इस लिस्ट में तीसरा नाम क्रिस मोरिस का आता है, बता दे की ये खिलाडी साऊथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम का रिटायर आलराउंडर खिलाडी है. बता दे की इस खिलाडी को राजस्थान रॉयल ने पिछले साल 16.25 करोड़ रूपये में अपने खेमे में शामिल किया था, जिसके साथ ही ये एक मात्र ऐसा विदेशी खिलाडी है जो 16Cr से अधिक में बिका. वही ये खिलाडी आईपीएल में 95 विकेट अपने नाम कर चूका है.