आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन अगले महीने की 12-13 फरवरी को होगा, और सभी क्रिकेट फैन्स इसके लिए काफी उत्साहित है. वही फ्रैंचाइज़ी ने भी अपनी पूरी तेयारी कर ली है. ऐसे में अब लोगो के मन में कही न कही ये सवाल उठ रहा है की इस बार किस खिलाडी पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी. इसी के चलते हम आपको बताने वाले है की इस दौड़ में कौन कौन से खिलाडी आगे है और क्यों?
1.दीपक चाहर
क्रिकेटर दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी के मामले में बेहतरीन खिलाडी है, और ये इस बार के आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाडियों की लिस्ट में नंबर 1 पर आते है. इस खिलाडी ने पिछले साल CSK में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस सीजन में इस खिलाडी ने 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे.
2.युज्वेंद्र चहल
इस कड़ी में दुसरे नंबर पर क्रिकेटर युज्वेंद्र चहल आते है. हालंकि इनके पिछले आकडे इतने बेहतर नहीं है लेकिन ये बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज है. और इस खिलाडी ने पिछले सीजन के दुसरे चरण में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बता दे की इस खिलाडी ने आईपीएल 2021 में RCB की तरफ से पंजाब के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे.
3.राहुल चाहर
क्रिकेटर राहुल चाहर इस लिस्ट में 3 नंबर पर आते है, जिनपर फ्रैंचाइज़ी करोड़ो रूपये खर्च करने के लिए तैयार हो सकती है. और इन्होने छोटे मैदानों में काफी बेहतर प्रदर्शन भी किया है. वही आईपीएल2021 में मुबई इंडियंस की टीम में रहते इस खिलाडी ने अपना दमखम दिखाया है.
4 आवेश खान
इस सूचि में चौथा नाम नये क्रिकेटर आवेश खान का आता है, ये खिलाडी पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दुसरे नंबर का खिलाडी बना है. इसलिए इस खिलाडी पर आईपीएल भी फ्रैंचाइज़ी बड़ी बोली लगा सकती है.
5.प्रसिद्ध कृष्णा
क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा एक बेहतरीन बल्लेबाज है, इन्हें सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाडियों की सूचि में 5 वें स्थान और रखा गया है. बता दे की आईपीएल 2021 में इस खिलाडी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है.