26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे एक बल्लेबाज बेहद कमाल की बल्लेबाजी कर रहा है, साथ ही इस खिलाडी की विकेटकीपिंग भी बहुत शानदार है। ऐसे में ये खिलाडी अब टीम इण्डिया के ऋषभ पन्त का पत्ता काट सकता है। ऋषभपन्त भारत के लिए क्रिकेट के तीनो ही फोर्मेट में खेलते है। लेकिन आईपीएल में जिस कदर ये खिलाडी अपने शानदार खेल का नजारा पेश कर रहा है। उसे देखकर ये खिलाडी ऋषभ पन्त की जगह पर टीम इण्डिया में अपनी जगह बना सकता है। चलिए जानते है कौन है ये खिलाडी..
दरअसल, हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन है। जोकि आने वाले समय में टीम इण्डिया में ऋषभ पन्त की जगह पर अपना कब्ज़ा जमा सकते है। बता दे की 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का पांचवा मुकबला खेला गया था। जिसे संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 61 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। और पॉइंट टेबल में टॉप पर अपनी जगह बनाई।
बता दे की इस मुकाबले मे संजू सैमसन ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी नजारा पेश करते हुए 27 गेंदों में 55 रन ठोक दिए। जिसमे इन्होने 3 चौके और 5 आतिशी छक्के लगाये। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 203 रहा। RR vs SRH के इस मुकाबले में संजू सैमसन को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड भी मिला है। संजू सैमसन के इस खतरनाक प्रदर्शन को देख विपक्ष टीम के खिलाडियों ने भी दांतों टेल ऊँगली दबा ली। ऐसे में अब संजू सैमसन टीम में अपनी जगह बना सकते है।
बता दे की संजू सैमसन अपनी खतरनाक विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते है। इन्होने अब तक भारत के लिए 1 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले है, जिनमे इन्होने क्रमशः 46 रो 117 रन बनाये है। जबकि इन्होने अब तक आईपीएल के 121 मैचों में 3068 रन बनाये है।