रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी -20 सीरीज के आखरी मैच में रन मशीन विराट कोहली और Mr.360 सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी का बेहद खूबसुरत नजारा देखने को मिला. जी हां, इन दोनों बल्लेबाजो ने हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गये 187 रन के लक्ष्य को चेस करते हुए खूब चौको और छक्को की बरसात की और दर्शको का जमकर मनोरंजन कराया.
बता दे की इस मैच में जहाँ सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 69 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो वही विराट कोहली ने भी 48 गेंदों में 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 चौके और 4 हवाई छक्के निकले.
वही, इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 131.5 रहा और सूर्य का स्ट्राइक रेट 191.67 रहा. बता दे की इसमें जहाँ सूर्यकुमार यादव ने मात्र 29 गेंदों में अपनी FIFTY पूरी की, वही किंग कोहली ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
बता दे की इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये और मेजबान टीम भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सूर्य और कोहली की तूफानी पारी और हार्दिक की मैच फिनिशर पारी ने कमाल कर दिया.
नतीजन भारतीय टीम ने 187 रन बनकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बता दे की इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वही, अक्षर पटेल को पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.