भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम चरण में आ चुकी है, आज इस सीरीज के दुसरे मैच का तीसरा दिन है. इसमें टीम इण्डिया अभी तक मजबूत स्थिति में बने हुई है, और मैच जीतने के करीब है. वही, आपको बता दे की इस मैच में एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त की शानदार विकेटकीपिंग का नजारा देखने को मिला है.
आज तीसरे दिन के खेल में ऋषभ पन्त ने बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज नरुल हसन को महज एक सेकंड से भी कम समय में स्टंप आउट कर सभी को हैरान कर दिया है. अब इसका एक विडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे आप निचे देख सकते है.
लेकिन उससे पहले आपको बता दे की ये कहानी बांग्लादेश की दूसरी पारी में 54 वें ओवर की है. दरअसल, जब बांग्लादेश के टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब एक छोर पर नरुल हसन टिके हुए थे. वो 29 गेंदों में 31 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
तब पारी का 54 वां ओवर डालने आये अक्षर पटेल, अक्षर पटेल ने ओवर की तीसरी ही गेंद पर नरुल हसन को फसला लिया. दरअसल, इस गेंद को नरुल हसन डिफेंड करना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले की साइड से होकर पीछे निकल गई और पन्त के हाथो में जा समाई.
इसके बाद जब जैसे ही नरुल हसन ने वापसी अपनी नार्मल पोजीशन में आने की कोशिश की और पैर क्रीज से बहार किया. तभी ऋषभ पन्त ने मौका पाकर नरुल हसन की गिलियाँ उड़ा दी.
Quick Stump From Rishabh Pant#INDvsBangladesh #indvsbang #axarpatel#axar pic.twitter.com/4kBnDXJ3kq
— Anuj (@Anuj0198) December 24, 2022