भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दुसरे ODI मैच में भारतीय टीम के धाकड़ स्पिनर गेंदबाज युज्वेंद्र चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. और टीम के लिए संकट मोचन साबित हुए है. इन्होने अपनी कमाल की गेंदबाजी से भारतीय टीम को वो तीन महत्वपूर्ण विकेट दिलवाए जिनकी भारतीय टीम को सबसे सख्त जरूरत थी.
जी हां, ये विकेट थे जोनी बेयरस्टो, जो रूट और फिर बेंस स्टोक्स के. इन तीनो बल्लेबाजो के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की साँस ली. बता दे की चहल ने सबसे पहले जोनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. चहल ने पारी के 15 वें ओवर में जोनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा. इस समय इंग्लैंड टीम का स्कोर 38 रन था.
A fantastic spell (4-47) from @yuzi_chahal comes to an end and he gets an applause here at the Lord’s.👏
Jonny Bairstow ✔️
Joe Root✔️
Ben Stokes✔️
Moeen Ali✔️https://t.co/N4iVtxsQDF #ENGvIND pic.twitter.com/VoN6FwdWOG— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) July 14, 2022
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) July 14, 2022
इसके बाद चहल ने जो रूट को LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ये काम चहल ने पारी के 18 वें ओवर में किया. जो रूट इस मैच में केवल 11 रन ही बनकर आउट हुए. इसके बाद चहल ने बेन स्टोक्स को 22 वें ओवर में LBW फंसाया. तब इंग्लिश टीम का स्कोर 5 विकेट पर 102 रन था. इस तरह चहल ने ये 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके भारत की जीत की राह को आसन बनाया.
हालाँकि चहल ने इसके बाद फिर अनुभवी खिलाडी मोईन अली को भी फंसाया. ये काहनी है पारी के 42 वें ओवर की. तब ओवर की लास्ट गेंद पर मोईन अली ने चहल को लम्बा शॉट मारना चाहा था. लेकिन सर जडेजा ने तेजी से फिल्ड को कवर करते हुए आसान सा कैच लपककर चहल को इस मैच में चौथा विकेट दिलाने में अपना योगदान दिया.
बहरहाल इस मैच में चहल ने १० ओवर गेंदबाजी करके 47 रन खर्च किये और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर कप्तान का काम आसान बनाया.