IND VS SA : साउथ अफ्रीका में रचेगी इतिहास भारतीय टीम, महान दिग्गज ने कहा टीम की जीत पक्की,बताया ऐसे जीतेंगे सीरीज
साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम आज तक कोई भी सीरिज नही जीता है ऐसे में विराट कोहली के पास ये आखिरी मौका है कुछ कर दिखाने का क्योंकी इसके बाद विराट कोहली से कप्तानी चली जायेगी, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज की जीतकर विराट सेना इतिहास रच सकती है.
9 साल में टीम को सिर्फ तीन मैचों में ही जीत मिली है. वहीं, 9 मैचों में हार मिली है, लेकिन इस बार टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि यह भारत के लिए सबसे अच्छा मौका है जो किसी अन्य भारतीय टीम ने पहले नहीं किया है. बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन में पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले सुनील गावस्कर ने कुछ कारण बताए कि भारत प्रोटियाज के खिलाफ बढ़त क्यों बनाए रख सकता है.
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले से ही एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस के बिना कमजोर है. दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्विंटन डी कॉक के संभवत: टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने की रिपोर्ट के बाद एक कमजोर टीम मैदान में उतारने वाली है.
उन्होंने आगे लिखा की साउथ अफ्रीका में गेंद स्विंग और सीम करती है. वहां गेंदबाजों को पिच से स्विंग, गति और उछाल मिलता है, भारतीय पेस बैट्ररी में जसप्रीत बुमराह जैसा घातक गेंदबाज शामिल है, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकता है. वहीं मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.