भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमे उनके बल्ले से पहली बारी में बेहतरीन अर्द्धशतक देखने को मिला है। इन दिनों राहुल जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ पहले मैच में भी बेहतरीन शतक लगाया था। अब दूसरे मैच की पहली पारी में भी उन्होंने अर्द्धशतक लगाया है जिस वजह से उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं और उन के लिए यह पहला मौका भी है। क्योंकि इससे पहले राहुल भारत की तरफ से कप्तानी कभी नहीं किया था। बता दें विराट कोहली दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनकी पीठ में दर्द है जिस वजह से कोहली पूरी तरह से फिट नहीं है। यही कारण है कि केएल राहुल को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का मौका दिया गया।
कप्तान केएल राहुल ने की बड़ी गलती
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी तब पारी के पांचवें ओवर में कप्तान राहुल से एक बड़ी गलती हो गई। जिस वजह से उन्हें मांफी भी मंगनी पड़ी।
बता दें कि जब भारत बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान पांचवां ओवर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा गेंदबाजी करने के लिए आए और उस ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए जब रबाडा एक्शन ले रहे थे तब उस दौरान केएल राहुल बल्लेबाजी करने से पीछे हट गए। आपको बता दें कि राहुल ने कगिसो रबाडा को बहुत देरी रोका, जिस वजह से उन्हें बाद में मांफी मंगनी पड़ी।
Marais is a sweet guy #INDvSA. As is the stand-in captain pic.twitter.com/KVQNqUPt06
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 3, 2022
गेंदबाजी के दौरान कगिसो रबाडा ने गेंद फेंकने के लिए अपना एक्शन पूरा कर लिया था, उस दौरान केएल राहुल बल्ला चला से पीछे हट गए। लेकिन फिर उन्होंने रबाडा से इस के लिए मांफी भी मांगी। उसके बावजूद भी अंपायर ने राहुल को वार्निंग दे दी। अंपायर ने उस दौरान राहुल से अगली बार थोड़ी जल्दी करने के लिए कहा। फिर राहुल ने भी क्षमा मांगी।