भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इससे पहले जो दो मुकाबले में इस सीरीज में खेले गए हैं, उस दौरान दोनों ही टीमों को एक-एक मैच जीतने का मौका मिला है। इस वजह से यह सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि अगले मुकाबले में जो टीम हारेगी उसके हाथ से यह टेस्ट सीरीज भी निकल जाएगा।
केपटाउन में भारतीय टीम कुल 5 टेस्ट मैच खेली है जिसमे से दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है और तीन मैचों में मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत हासिल हुआ है। पिछली बार टीम इंडिया साल 2018 में केपटाउन में कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैच खेली थी, उस दौरान 72 रनों से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से भारत के कप्तान विराट कोहली पिछली बार मिली हार का बदला अवश्य लेना चाहेंगे। लेकिन उससे पहले मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि अगले मैच में भारत को किस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का बयान
साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि केपटाउन में होने वाले टेस्ट मैच में भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है। इंडियन बल्लेबाजों को बाउंसर गेंद का सामना करने लिए तैयार रहना होगा। तीसरा और अंतिम मुकाबला हमारे लिए बहुत अहम है। यदि हम दूसरे टेस्ट मैच की तरह यहां पर भी खेलते हैं तो हमारी जीत पक्की है।
साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 96 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी। जिस वजह से उस मुकाबले में मेजबान टीम भारत को सात विकेट से हराने में सफल रही। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई, इस सूखे को खत्म करने के लिए तीसरे मुकाबले में इंडिया के सभी क्रिकेटरों को अपना-अपना योगदान देना होगा। वहीं मेजबान टीम के खिलाड़ी भी इंडिया को हराने के लिए पूरी कोशिश करेगी, पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद उनका मनोबल काफी बढ़ गया है।