साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल 19 जनवरी को खेला जाएगा। इस ओडीआई श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है जो ओपनिंग बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस श्रृंखला का पहला वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फिटनेस को लेकर बयान दिया है।
मोहम्मद सिराज की फिटनेस पर बोल बुमराह
जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा था तो उस दौरान मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए। इस वजह से तीसरे मुकाबले में सिराज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। अब वनडे टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सिराज को लेकर कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि अब वो पूरी तरह से फिट है और वो हम लोगों के साथ अभ्यास भी कर रहा है। अभ्यास के दौरान उसे कभी भी असहज महशूस करते हुए नहीं देखा गया है और मैं यही उम्मीद करता हूं कि वो ऐसा ही रहे।
बुमराह ने आगे कहा कि मोहम्मद सिराज को लेकर फिलहाल मुझे ताजा अपडेट नहीं मालूम है, लेकिन मेरे हिसाब से सब कुछ ठीक-ठाक लग रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सिराज चोटिल होने की वजह से उनकी जगह उमेश यादव को तीसरे मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन इसका खामियाजा इंडिया को भुगतना पड़ा। क्योंकि उमेश उस मुकाबले में सिराज की तरह गेंदबाजी नहीं कर पाए, जिस वजह से वह मैच भारत के हाथ से निकल गया।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। उस सीरीज के पहले मैच में भारत ने अच्छी प्रदर्शन करते हुए 113 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज किया था। उसके बाद अगले दोनों मुकाबलों में भारत को सात-सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह एक बार फिर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही। उस श्रृंखला में इंडियन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन बल्लेबाजों ने सबको हैरान किया।