भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला में बेहद खराब प्रदर्शन किया है जिस वजह से यह सीरीज इंडिया के हाथ से निकल चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी व गेंदबाजी नहीं की। इसी वजह से मेजबान दक्षिण अफ्रीका इस वनडे श्रृंखला में फिलहाल 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं होते तो भारत सीरीज नहीं हारता।
1. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहे हैं, इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका जलवा देखने को नहीं मिला। भुवनेश्वर इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों के दौरान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्हें उस दौरान कोई विकेट भी हाथ नहीं लगा। इसके अलावा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने भुवी की गेंद पर रन भी खूब बनाए।
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया। लेकिन वो गेंदबाजी और बल्लेबाजो दोनों से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इस वजह से टीम इंडिया के हाथ से यह वनडे सीरीज चला गया। अगर वेंकटेश की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाता तो भारत की स्थिति कुछ और होती।
3. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। लेकिन वो उस उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए हैं। अगर प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाता तो भारतीय टीम सीरीज जीत सकती थी।
4. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को वनडे क्रिकेट में काफी समय के बाद खेलने का मौका दिया गया है, लेकिन इस बार फिर उन्होंने उस अवसर का फायदा नहीं उठाया है। अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन की जगह जयंत यादव को मौका दिया गया होता तो भारत की स्थिति कुछ अलग हो सकती है, क्योंकि जयंत अश्विन से बेहतर गेंदबाजी करते हैं। वहीं बल्लेबाजी भी उनकी बेहतर है।