IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मार सकती है एंट्री भारतीय टीम, इन दो दिग्गजों का क्त सकता है पत्ता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जा रहा है सेंचुरियन में पहला टेस्ट भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे शुरू होगा प्लेइंग इलेवन का चयन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए आसान नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह देखना दिलचस्प होगा और विराट कोहली ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर सहित पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे या अजिंक्य रहाणे के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज को भी मौका देंगे।
इस टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगीचयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘टीम में चार गेंदबाजों की जगह लगभग तय है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अश्विन और मोहम्मद सिराज का नाम आता है. मुझे नहीं लगता कि मौजूदा लय को देखते हुए में इशांत को सिराज की जगह तरजीह मिलेगी.
भारत की Playing 11
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
आप यहां पर देख सकते हैं कि प्लेइंग इलेवन के साथ भारत 26 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल सकता है वही चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी तो शार्दुल उनके लिए सबसे अच्छे अच्छे विकल्प है क्योंकि वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं और हमारे पास रविचंद्र अश्विन भी है उन्होंने कहा कि टीम में चार गेंदबाजों की जगह अलग-अलग लगभग तय है जिसमें जसमीत बुमराह ,मोहम्मद शमी ,अश्विन और मोहम्मद सिराज का नाम आता है।