भारतीय टीम
ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और उस दौरान भारत को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से यह ओडीआई श्रृंखला भी भारत हार चुका है। इस वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज दोपहर दो बजे से कैपटाउन में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का अंतिम मुकाबला है इस वजह से आज टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं तो चलिए अब हम देखते हैं किस-किस खिलाड़ी को आज भारत की तरफ से खेलने का मौका दिया जा सकता है।

राहुल-धवन कर करेंगे ओपनिंग

आज के मुकाबले में ओपनिंग एक बार फिर से शिखर धवन और केएल राहुल करते नजर आएंगे। क्योंकि पहले मुकाबले में शिखर धवन ने बेहतरीन अर्द्धशतक लगाया था और दूसरे मैच में केएल राहुल के बल्ले से भी अर्द्धशतक देखने को मिला था। इस वजह से तीसरे वनडे में भी शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर इन्हें मिलेगा मौका

आज के मुकाबले में तीसरे नंबर पर एक बार फिर से विराट कोहली खेलते नजर आने वाले हैं, क्योंकि पहले वनडे मैच में उनके बल्ले से बेहतरीन अर्द्धशतक देखने को मिला था। उसके बाद चौथे नंबर पर आज के मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखा जाता है। पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली थी।

छठे, सातवें और आठवें नंबर पर इन्हें मिलेगा मौका

आज के ओडीआई मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। उसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जयंत यादव को अश्विन की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर खेलेंगे।

नोवें, दसवें और ग्यारहवें नंबर पर इन्हें मौका मिलेगा

आज भारत की तरफ से बल्लेबाजी के लिए नोवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को खेलने का मौका दिया जा सकता है, क्योंकि भुवी इन दिनों बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है। वहीं दसवें नंबर के लिए यजुवेंद्र चहल खेल सकते हैं, क्योंकि पिछले मुकाबले में चहल ने ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी। उसके बाद ग्यारहवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह होंगे।

ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

पिछले ओडीआई मैच के मुकाबले में आज तीन खिलाड़ी  टीम से बाहर हो सकते हैं जिसमे श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार का नाम हो सकता है। इन तीनो खिलाड़ी की जगह सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *