विराट कोहली वर्तमान में टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं। इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे भारतीय फैंस की नजर विराट कोहली पर थी, क्योंकि फैंस उनके बल्ले से शतक देखना चाहते हैं जो पिछले काफी समय से देखने को नहीं मिला है। यही कारण है कि इन दिनों विराट कोहली के शतक को लेकर बहुत सारी बातें हो रही है।
वर्तमान में विराट कोहली दुनिया के एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़े-बड़े शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस काम में पिछले काफी समय से उन्हें बहुत संघर्ष करते हुए देखा गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 79 रनों की अच्छी पारी खेली और उस दौरान लग रहा था कि कोहली अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उसके बाद दूसरी पारी में विराट 143 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से सिर्फ 29 रन बनाकर लुंगी एंगीडी की गेंद पर एडन मार्क्रम के हाथो में कैच देकर आउट हो गए।
जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हुआ वायरल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट कई बार वायरल होते हुए देखा जा चुका है। अब एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जो 8 साल पहले किया गया था। इन दिनों जोफ्रा आर्चर का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वो 1 दिसंबर 2013 को किया गया था। बता दें कि फैंस जोफ्रा के उस ट्वीट को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के शतक न लगने से जोड़ रहे हैं।
उस ट्वीट का कनेक्शन विराट कोहली से है
Got to score a ton somehow 😐
— Jofra Archer (@JofraArcher) December 1, 2013
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जब 1 दिसंबर 2013 को एक ट्वीट किया था, उसमे उन्होंने लिखा था कि किसी तरह शतक बनाना होगा। अब क्रिकेट फैंस जोफ्रा आर्चर के उस पुराने ट्वीट को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से जोड़ रहे हैं, क्योंकि विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं। इसी वजह से अब उनके फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोहली उस तरह बल्लेबाजी करते दिखे, जो दो साल पहले देखने को मिलता था।