बुधवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमे टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वनडे क्रिकेट में भारत की शुरुआत साल 2022 में बहुत खराब हुई है। शायद आप जानते होंगे कि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में दी गई है और पहले ओडीआई मुकाबले में उनकी कप्तानी बहुत ज्यादा खराब रही। जिस वजह से भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।
संजय मांजरेकर ने उठाये प्लेइंग इलेवन पर सवाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जिस तरह भारत को हार का सामना करना पड़ा है। उस वजह से कई पूर्व दिग्गजों ने इसकी आलोचना की। अब संजय मांजरेकर का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर ही सवाल उठा दिए हैं। संजय मांजरेकर ने भारत के कप्तान केएल राहुल को अगले मुकाबले के लिए एक सलाह भी दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि इस टीम में भारत का मध्यक्रम बहुत कमजोर नजर आ रहा है। जब आपके पास ऋषभ पंत जैसा बल्लेबाज होता है तो उसे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए। उस दौरान वेंकटेश अय्यर एक अलग भूमिका निभा सकता है। हम अच्छी तरह जानते हैं कि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं है। मुझे लगता है कि इस टीम में सूर्यकुमार यादव को अवश्य होना चाहिए।
संजय मांजरेकर के बयान से साफ लग रहा है कि पहले मुकाबले में ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए था। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने उन्हें चौथे नंबर पर भेजा, जो भारत के लिए गलत साबित हुआ। वहीं मांजरेकर को लगता है कि इस भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को अवश्य होना चाहिए, क्योंकि वो लगातर अच्छी बल्ल्बेबजी कर सकता है।
पहले वनडे मैच में इस वजह से हारी इंडिया
पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस दौरान भारत के अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। कप्तान केएल राहुल सिर्फ 12 रनों की पारी खेली। उसके मध्यक्रम में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर में से किसी के बल्ले से अधिक रन नहीं निकले। इसी वजह से भारत को पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा।