टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उस दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर कोहली कैच आउट हो गए। लेकिन फिर भी इस मैच में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। विराट अपने क्रिकेट करियर का यह 450वां मुकाबला खेल रहे थे और इसी के साथ वो टीम इंडिया के लिए इतने मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन अब इस सूची में विराट भी अपना नाम दर्ज करा लिया है।
विराट ने ड्रेसिंग रूम में किया डांस
Virat kohli is such a mood 🤣✨ pic.twitter.com/yjC6XTlJIw
— Siddhi 🙂 (@_sectumsempra18) January 21, 2022
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे विराट कोहली शून्य पर आउट होने बावजूद भी ड्रेसिंग रूम में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो उस समय की है जब शिखर धवन और विराट कोहली को आउट होने के बाद ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की गेंद पर छक्के और चौके लगा रहे थे। इसी वजह से ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली डांस करते नजर आए। कोहली के बगल में शिखर धवन भी बैठे थे और वो विराट का डांस देखकर अपनी हंसी तक नहीं रोक पाए।
ऋषभ पंत ने खेली बेहतरीन पारी
इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। उस दौरान ऋषभ पंत 71 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 बड़े-बड़े छक्के की मदद से 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ वो दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत को मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए देखा गया और अर्द्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने मात्र 43 गेंदों का सामना किया। इस मुकाबके में पंत जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि ऋषभ आसानी से अपना पहला ओडीआई शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन वैसा नहीं हुआ और तबरेज शम्सी की गेंद पर कैच आउट हो गए। बता दें कि वनडे क्रिकेट में ऋषभ का यह चौथा अर्द्धशतक था और यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी थी।