साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा चुका है जिसमे भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबके में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस दौरान टीम इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे भारत की तरफ से ऋषभ पंत सबसे बड़ी 85 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए।
उसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 48.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान ने सबसे बड़ी 91 रनों की पारी खेली। वहीं क्विंटन डी कॉक 66 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। उसके बाद कप्तान बावुमा 35 रन, मारक्रम 37 तथा डूसेन के बल्ले से 37 रन निकले। अब हम आपको उन 4 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
1. केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी
इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल 79 गेंदों पर चार चौके की मदद से मात्र 55 रन बनाए। उस दौरान उन्होंने बहुत धीमी पारी खेली, जिस वजह से टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं रही। इस अर्द्धशतकीय पारी के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट मात्र 69.62 का रहा।
2. विराट कोहली का शून्य पर आउट होना
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं रहे और उस दौरान उन्हें शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अगर विराट अच्छी बल्लेबाजी करते तो भारत का स्कोर 300 से अधिक का हो सकता था।
3. दोनों अय्यर की खराब बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर सिर्फ 11 रन बना पाए और वहीं वेंकटेश अय्यर 22 रन बना पाए। अगर ये दोनों खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करते तो टीम इंडिया का स्कोर बड़ा हो सकता है, लेकिन वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।
4. भारत गेंदबाजों ने की खराब गेंदबाजी
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा ख़राब गेंदबाजी की है। उस दौरान जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। इस वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में भारत की तरफ से बुमराह, चहल और ठाकुर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ है।