भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आसानी से जीत दर्ज कर लिया था। उसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया आसानी से मेजबान टीम पर दबाव बना लेगी, लेकिन वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 202 रनों पर सिमट गई। जिस वजह से भारतीय फैंस बहुत निराश हुए, क्योंकि किसी को ऐसा लगा ही नहीं था कि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया इतने कम रनों पर सिमट जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनके पीठ में दर्द हो रही थी। उस स्थिति में भारत की कप्तानी ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में दी गई है। फिर कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने एक बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी भी खेली। लेकिन राहुल उस इनिंग को शतक में नहीं बदल सके। यही कारण है कि भारत को सिर्फ 202 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होना पड़ा।
विराट के बिना टीम इंडिया की बल्लेबाजी का कोई वजूद नहीं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी से बिल्कुल भी हैरान नहीं है। क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस तरह की पिच है उस हिसाब से भारत पहली पारी में अभी भी बढ़त बना सकता है, लेकिन उस के लिए गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया बहुत कमजोर हो गई और इसकी सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि भारत के कुछ खिलाड़ी इन दिनों बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। पहले दिन पिच बहुत ज्यादा अजीब हरकत कर रही थी, यही कारण है कि भारत सिर्फ 202 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस वजह से मुझे कोई हैरानी नहीं हुई। भले ही टीम इंडिया अधिक रन नहीं बनाई है, लेकिन वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका की टीम जिस तरह खेल रही है उससे ऐसा लग रहा है कि भारत पहली पारी में बढ़ बना सकता है। अगर विराट कोहली इस मुकाबले में खेल रहे होते तो भारत का स्कोर कुछ और होता। इससे साफ़ होता है कि विराट कोहली के बिना टीम इंडिया की बल्लेबाजी का कोई वजूद नहीं है।