दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, उस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे। क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं है, उस स्थिति में टीम इंडिया का कप्तान केएल राहुल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ियों को भी चयनकर्ता ने टीम में जगह दी है। आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चयनकर्ता मौका देकर बहुत जल्दबादी कर दी है, क्योंकि फ़िलहाल उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना चाहिए था।
1. प्रसिद्ध कृष्णा
युवा भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कर्नाटक के रहने वाले हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी की है। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। साल 2021 में प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलने का मौका दिया गया था और उस दौरान उन्होंने 6 विकेट भी चटकाया था, लेकिन वह एक घरेलू सीरीज था। लेकिन इस बार उन्हें दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलना होगा। इस वजह से टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए था, क्योंकि उनके पास बहुत अनुभव है।
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2021 से चर्चा में आए थे, क्योंकि उस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थी। इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ धरेलू टी-20 सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था। इस बार अय्यर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उसकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम में होना चाहिए था। क्योंकि हार्दिक के पास विदेश में खेलने का बहुत अनुभव है।
3. ऋतुराज गायकवाड
आईपीएल 2021 ऋतुराज गायकवाड के लिए बहुत शानदार रहा है, उसके बाद से ही वो चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज ने शानदार बल्लेबाजी की है। इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उन्हें मौका दिया है, लेकिन टीम में पहले से शिखर धवन, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे तूफानी ओपनर मौजूद है। इस वजह से ऋतुराज गायकवाड शायद ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर पाएंगे।
4. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था, उसके बाद लगातर वो टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस बार चयनकर्ता ने उन्हें वनडे टीम में भी जगह दे दी है, लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अश्विन से बेहतर कुलदीप यादव है। क्योंकि ओडीआई क्रिकेट में अश्विन से अच्छी औसत कुलदीप की है।