भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 जनवरी से शुरू होने वाली है। इस के लिए पहले इंडियन चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान किया, उसके बाद अब साउथ अफ्रीका के चयनकर्ताओं ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उस सीरीज के लिए भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
अब दक्षिण अफ्रीका की टीम भी वनडे सीरीज के लिए ऐलान कर दिया गया है और उस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक बार फिर तेम्बा बावुमा वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज हुआ बाहर
भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमे घातक तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को शामिल नहीं किया गया है। क्योंकि कूल्हे की चोट की वजह से इन दिनों वो क्रिकेट से दूर है, यही कारण है कि टेस्ट सीरीज से भी एनरिच नॉर्खिया को बाहर होना पड़ा था। यह खबर टीम इंडिया के बहुत अच्छी है, क्योंकि नॉर्खिया एक घातक तेज गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में इस गेंदबाज को मिला मौका
एनरिच नॉर्खिया चोटिल होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनकी जगह 21 वर्षीय बेहतरीन गेंदबाज मार्को जानसेन को टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाया था। इसी वजह से अब वनडे सीरीज के लिए भी जानसेन का चयन साउथ अफ्रीका की टीम में हुआ है और फैंस को उम्मीद है कि वो अच्छी गेंदबाजी करेंगे।
डी कॉक को भी मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और टी-20 अभी भी खेलेंगे। इसी वजह से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए क्विंटन डी कॉक का चयन हुआ है।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
- तेम्बा बावुमा (कप्तान)
- केशव महाराज
- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
- जुबैर हमजा
- मार्को जानसेन
- जान्नेमन मालान
- सिसांडा एमगाला
- एडेन मार्कराम
- डेविड मिलर
- लुंगी एंगिडि
- वेन परनेल
- एंडिले फेलुक्वायो
- ड्वेन प्रिटोरियस
- कगिसो रबाडा
- तबरेज शम्सी
- रासी वान डेर डुसेन
- काइल वेरेन्ने