भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों दूसरा टेस्ट मैच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। क्योंकि उनके पीठ में दर्द की समस्या थी। इस वजह से भारत की तरफ से फिलहाल केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे विराट ने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में किसी ने शायद ही पहले कभी उम्मीद की होगी।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन बाउंड्री लाइन के नजदीक ड्रेसिंग रूम से उन्हें भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए देखा गया है। इस वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत खुश होंगे, लेकिन उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि विराट ये कर क्या रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खेमे में पहुंचे विराट
इन दिनों सोशल मीडिया पर जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खेमे में नजर आ रहे हैं। उस दौरान विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खेमे में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए देखा जा रहा है। एक फैंस ने सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आप अधिक समय तक विराट कोहली को ज्यादा दूर नहीं रख सकते हैं।
I would resign from Captaincy if @imVkohli wishes to join @OfficialCSA and will happily give him captaincy. #SAvIND #FriendshipBeyondBorderspic.twitter.com/01QMnALlqB
— Surya (@Surya_One8) January 4, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम आज तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही है। लेकिन इस बार भारत के पास इतिहास रचने का बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 113 रनों से शानदार जीत मिली थी। अगर भारत दूसरे या तीसरे टेस्ट मैच को जीत लेती है तो यह सीरीज उनके नाम दर्ज हो जायेगा।
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद उन्होंने अपनी पहली पारी में 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिर साउथ अफ्रीका भी 229 रनों पर सिमट गई, लेकिन अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। अगर यह मैच भारत को जीत दर्ज करना है तो भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।