भारतीय क्रिकेट टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रहे हैं और उस मुकाबले की पहली पारी में दोनों बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। जिस वजह से फैंस एक बार फिर इन दोनों के ऊपर सवाल खड़े करने लगे हैं, क्योंकि रहाणे और पुजारा पिछले काफी समय से लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं।
हम सब जानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं और इसी वजह से फ्लॉप होने के बावजूद भी उन्हें लगातार टीम इंडिया में जगह दी जा रही थी। लेकिन फिर भी इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन निकलने का नाम नहीं ले रहा है। इस वजह से अब फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी उनके ऊपर सवाल खड़े करने लगे हैं।
रहाणे और पुजारा को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर कहा कि अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के पास सिर्फ एक पारी बचा हुआ है। क्योंकि बार-बार टीम में मौका दिए जाने के बाद अब इनके ऊपर बहुत प्रश्न खड़े होने लगे हैं।
जिस तरह पिछले काफी समय से ये दोनों बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे है और इनके ऊपर सवाल उठ रहे हैं तो इससे साफ़ है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी इन के लिए करियर का अंतिम टेस्ट पारी हो सकती है। अगर उस दौरान रहाणे और पुजारा अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तब फिर सारे सवाल उठना बंद हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे पहले दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 202 रनों पर सिमट गई। उस दौरान भारत के लिए सबसे अधिक कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों की तेज पारी खेली। उस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है, क्योंकि वो बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बना पाए। यही कारण है कि फैंस इनके ऊपर अलग-अलग तरह के प्रश्न खड़े कर रहे हैं।