क्रिकेट प्रेमियों को आखिर जिस दिन का इन्तजार था वो दिन और समय आ गया है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की टी-20 सीरीज का आगाज हो चूका है. इस सीरीज का पहला मैच आज यानि 3 जनवरी को मुंबई के मशहूर स्टेडियम वानखेड़े में खेला जा रहा है. लेकिन निराशा होगी की इस मैच में टीम इण्डिया का पूरा का पूरा बैटिंग आर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.
शुभमन गिल से लेकर सूर्यकुमार और हार्दिक तक कोई भी बल्लेबाज संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाया. यही वजह रही की भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका के खिलाफ मात्र 162 रन ही बना सकी. बता दे की मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद भारत की तरफ से इशान किशन और शुभमन गिल ओपन करने के लिए मैदान पर उतरे.
ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप आर्डर:-
और पहले दो ओवर में टीम को अच्छा स्टार्ट दिया. लेकिन इसके बाद टीम इण्डिया का बैटिंग आर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. इसमें जहाँ शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गये तो वही सूर्यकुमार यादव भी 7 रन ही बना सके. इसके बाद आज का दिन संजू सेमसन के लिए भी बुरा रहा. ये मात्र 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इशान किशन कुछ 37 रन की बड़ी पारी खेलकर आउट हो गये.
अक्षर- हुड्डा ने बचाई लाज:-
वही, हार्दिक ने भी कुछ तेज बल्लेबाजी की लेकिन श्रीलंका की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ये भी कुछ ज्यादा टाइम नहीं टिक पाए और मात्र 29 रन की छोटी सी पारी खेलकर आउट हो गये. इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 162 रन तक लेकर गुये. इसमें जहाँ हुड्डा ने मात्र 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली तो वही अक्षर ने भी मात्र 20 गेंदों में 31 रन कूट डाले.