ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

India vs Sri Lanka 1st ODI Live Scorecard: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

क्या है वो रिकाॅर्ड?

दरअसल, कोहली ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो घरेलू धरती पर उनके बल्ले से निकला 20वां वनडे शतक रहा। ऐसा कर उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है। सचिन के नाम घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने का रिकाॅर्ड है, लेकिन अब कोहली ने इसकी बराबरी कर उनके रिकाॅर्ड को खतरे में डाल दिया है। फिलहाल घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ चुके हैं। वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला हैं, जिन्होंने घरेलू धरती पर 14 वनडे शतक लगाए थे।

घरेलू धरती पर सर्वाधिक ODI शतक लगाने वाले-

भारत में 20 विराट कोहली (99 पारियां)
भारत में 20 सचिन तेंदुलकर (160 पारियां)
14 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका में (69 पारियां)
ऑस्ट्रेलिया में 14 रिकी पोंटिंग (151 पारियां)

इसके अलावा कोहली ने अपने करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी दिखा दिया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 2300 से अधिक रन बना लिए हैं। इसके बाद उन्होंने विंडीज के खिलाफ 2261 रन बनाए हैं।

कोहली द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ ODI रन-

2300* बनाम श्रीलंका
2261 बनाम वेस्ट इंडीज
2083 बनाम ऑस्ट्रेलिया
1403 बनाम साउथ अफ्रीका

किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक

9 विराट कोहली बनाम विंडीज
9 विराट कोहली बनाम श्रीलंका
9 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8 सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

Journalist from Gurugram. At @News Desk she report, write, view and review hyperlocal buzz of Delhi NCR. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Meenakshi